menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Do Baatein Ho Sakti Hai

Kumar Sanuhuatong
pat_soh_2huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे इनकार की

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे इनकार की

या दुनिया से तू डरती है

या दुनिया से तू डरती है

या कदर नहीं मेरे प्यार की

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे इनकार की

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे इनकार की

या दुनिया से तू डरती है

या दुनिया से तू डरती है

या कदर नहीं मेरे प्यार की

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे इनकार की

कब से खड़ा मैं राहों में

अपना दिल बिछाए

हाय हाय हाय

कब से खड़ा

मैं राहों में

अपना दिल बिछाए

लेकिन मेरी मुहब्बत पे

तुझको यक़ीं न आए

लेकिन मेरी मुहब्बत पे

तुझको यक़ीं न आए

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे तकरार की

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे तकरार की

या दिल है तेरा पत्थर का

या दिल है तेरा पत्थर का

या चाहत नहीं दिलदार की

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे इनकार की

डर है कहीं इस जीवन का

सपना टूट न जाए

हाय हाय हाय

डर है कहीं इस जीवन का

सपना टूट न जाए

मैं बन जाऊँ पागल और

दुनिया हँसी उड़ाए

मैं बन जाऊँ पागल और

दुनिया हँसी उड़ाए

दो बातें हो सकती हैं

अब तो जीत या हार की

दो बातें हो सकती हैं

अब तो जीत या हार की

कह दे मुझसे मैं मर जाऊँ

कह दे मुझसे मैं मर जाऊँ

या थाम ले बाहें यार की

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे इनकार की

दो बातें हो सकती हैं

सनम तेरे इनकार की

Nhiều Hơn Từ Kumar Sanu

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Do Baatein Ho Sakti Hai của Kumar Sanu - Lời bài hát & Các bản Cover