menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bigdi Meri Bana De

lakhbir singh lakkhahuatong
fidupauksthuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
अअअअअअअआआआआआआ

आआआआआआआआआआआआआ

सदा पापी से पापी को

तुम भव सिंदु तारी हो

कश्ती मझधार में नैया को

भी पल में उभारी हो

ना जाने कोन ऐसी भूल

मेरे से हो गयी मैया

तुमने अपने इस बालक को

मैया मन से विसारी हो

बिगड़ी मेरी बनादे मैया

जी मेरी मैया।।।

बिगड़ी मेरी बना दे

बिगड़ी मेरी बना दे

ए शेरोवाली मैया

बिगड़ी मेरी बनादे

ए शेरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे

ए मेहरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बनादे

ए शेरों वाली मैया

ऐ शेरोंवाली मैया,

देवास वाली मैया

ऐ मेहरों वाली मैया,

ऐ खंडवा वाली मैया

अपना मुझे बना ले

ऐ शेरोंवाली मैया

अपना मुझे बना ले,

ऐ मेहरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे,

दर्शन को मेरी अखियाँ,

कब से तरस रहीं हैं

दर्शन को मेरी अखियाँ,

कब से तरस रहीं हैं

सावन के जैसे झर झर,

झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं

सावन के जैसे झर झर,

झर झर अखियाँ बरस रहीं है

दर पे मुझे बुला ले,

दर पे मुझे बुला ले,

ऐ शेरोंवाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे,

ऐ शेरोंवाली मैया

अपना मुझे बना ले

ए शेरोवाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे

आते हैं तेरे दर पे,

दुनिया के नर और नारी

आते हैं तेरे दर पे,

दुनिया के नर और नारी

सुनती हो सब की विनती,

मेरी मैया शेरों वाली

सुनती हो सब की विनती,

मेरी मैया शेरों वाली

मुझ को दरश दिखा दे,

मुझ को दरश दिखा दे, ऐ शेरोंवाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

अपना मुझे बना ले, ऐ शेरोंवाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे

हम सब पे शेरावाली दृष्टि दया की कर माँ

हम सब पे शेरावाली दृष्टि दया की कर माँ

चरणो की धूल देकर हम सबकी झोली भर माँ

चरणो की धूल देकर हम सबकी झोली भर माँ

मरते को अब जिलादे

मरते को अब जिलादे ए शेरोवाली मैया

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया

ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैय

ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया

अपना मुझे बना ले,

ऐ मेहरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे

Nhiều Hơn Từ lakhbir singh lakkha

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích