menu-iconlogo
huatong
huatong
lata-mangeshkarmukeshkamal-barot-zara-sambhalna-meri-jaan-cover-image

Zara Sambhalna Meri Jaan

Lata Mangeshkar/Mukesh/Kamal Barothuatong
poncemusikhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ज़रा सम्भालना मेरी जान अपनी निगाहे

ज़रा सम्भालना मेरी जान अपनी निगाहे

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है

न छेड़ आज है और ही दिल की अदाए

न छेड़ आज है और ही दिल की अदाए (न छेड़ आज है और ही दिल की अदाए)

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है (के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है)

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है (के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है)

चाँद उतर आया

चाँद उतर आया जैसे जमी पे

दुनिआ नजर आयी हमको यही पे

तुझे अपनी बहारो की खबर है के नहीं

तेरी अपने इशारो पे नज़र है के नहीं

तेरी नजर जाने हाय आपने हमें क्या खबर

रंग निखर आया है आज तुझे देख कर

यही पे रोक ले

यही पे रोक ले मेरी जान अपनी निगाहे

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है (के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है)

तेरे कदम आये

तेरे कदम आये दिल के चमन में

बिजली सी लहराई सारे बदन में

चलो छुपा नै तेरी नजर कुछ तो हुआ

मेरे दिल का तेरे दिल से असर कुछ तो हुआ

देख मेरे सपनो का शीश महल तोड़ के

अब न कहीं जाना नहीं तू साथ मेरा छोड़ के

अभी न आज़मा

अभी न आज़मा साजना मेरी वफाएं

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है (के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है)

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है (के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है)

न छेड़ आज है और ही दिल की अदाए (न छेड़ आज है और ही दिल की अदाए)

ज़रा सम्भालना मेरी जान अपनी निगाहे

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है (के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है)

के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है (के तेरा मेरा नया नया प्यार हुआ है)

Nhiều Hơn Từ Lata Mangeshkar/Mukesh/Kamal Barot

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích