menu-iconlogo
logo

Diwani Diwani

logo
Lời Bài Hát
ओ ओ

ओ ओ

सजना सजना

दीवानी दीवानी दीवाना तेरा हो गया

दीवानी दीवानी दीवाना तेरा हो गया

जब पे तू दिल में समाई जब से तू दिल में समाई

दीवानी दीवानी दीवाना तेरी हो गयी

ओ दीवानी दीवानी दीवाना तेरी हो गयी

आई तेरी बाहों में आई

आई बाहों में आई सजना सजना हो

जब से मिली तू तेरे सिवा मुझे कुछ भी रहा नहीं याद

जब से मिली तू तेरे सिवा मुझे कुछ भी रहा नहीं याद

तेरी ही बाहों मे तेरी ही यादों में अब ती ढले दिन रात

चाहत मेरी तू राहत मेरी तू किस्मत मेरी है तू

जन्मों तक जिसके सपने सजाऊं सपना वहीं है तू

सजनी सजनी

दीवानी दीवानी दीवाना तेरी हो गयी

दीवानी दीवानी दीवाना तेरा हो गया

आई तेरी बाहों में आई

ओ जब से तू दिल में समाई

ओ ओ ओ

बंसी की धुन ये साँसो पे मेरी लिख गई प्यार का नाम

बंसी की धुन ये साँखों पे मेरी लिख गई प्यार का नाम

ऐसा लगे मुझे राधा है तू वही मैँ है तेरा वही श्याम

कान्हा मेरा तू राधा तेरी मैं जीवन है तेरे नाम

तेरे लिए ही दुनिया में आया दुनिया से है क्या काम

सजना सजना

दीवानी दीवानी दीवाना तेरा हो गया

दीवानी दीवानी दीवानी दीवानी तेरी हो गई

जबसे तू दिल में समाई

आई तेरी बाहों में आई

ओ जबसे तू दिल में समाई

ओ आई तेरी बाहों में आई

आआआआआ

आआआआआ

Diwani Diwani của Lata Mangeshkar/S. P. Balasubrahmanyam - Lời bài hát & Các bản Cover