menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Main aapke seene mein

Main aapke seene mein by Pradiphuatong
🎙️SⓂ️🎸🎀PRADIP🎀huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
मैं आपके सीने में

दिल बनके धड़कता हूँ

मैं आपके सीने में

दिल बनके धड़कता हूँ

इसलिए मैं दुनिया की

इसलिए मैं दुनिया की

नज़रों में खटकता हूँ

नज़रों में खटकता हूँ

मैं आपके सीने में

दिल बनके धड़कता हूँ

मैं आपके सीने में

दिल बनके धड़कता हूँ

इसलिए मैं दुनिया की

इसलिए मैं दुनिया की

नज़रों में खटकता हूँ

नज़रों में खटकता हूँ

मैं आपके सीने में…

Interlude

क्या जुल्म किया

जो प्यार किया

बेताबी का इज़हार किया

जिसपे दिल आया.. उसपर

सब कुछ वार दिया

जो जी मैं आएगा

अब हम बोलेंगे

राज-ऐ-मोहब्बत काे

अब हम खोलेंगे

जो बात हो केहनी वो

मैं खुलके कहता हूँ…

जो बात हो केहनी वो

मैं खुलके कहता हूँ

इसलिए मैं दुनिया की

इसलिए मैं दुनिया की

नज़रों में खटकता हूँ

नज़रों में खटकता हूँ

मैं आपके सीने में…

Interlude

आहे कभी भरना नहीं

दुनिया से कभी डरना नहीं

टूट जाए जो वादा सनम

करना नहीं

हो जाने दो दिलबर

जो भी होना है

इस प्यार की दौलत को

अब ना खोना है

मैं आपकी सांसों में

दिन-रात महकता हूँ

मैं आपकी सांसों में

दिन-रात महकता हूँ

इसलिए मैं दुनिया की

इसलिए मैं दुनिया की

नज़रों में खटकता हूँ

नज़रों में खटकता हूँ

मैं आपके सीने में

दिल बनके धड़कता हूँ

मैं आपके सीने में

दिल बनके धड़कता हूँ

इसलिए मैं दुनिया की

इसलिए मैं दुनिया की

नज़रों में खटकता हूँ

नज़रों में खटकता हूँ

मैं आपके सीने में…

Bạn Có Thể Thích