menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pairon Mein Bandhan Hai

Manohar Shetty/Ishaan/Shweta Pandithuatong
sam535huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ओहो हो हो हो.

हम्म.

पैरों में बंधन है

पैरों में बंधन है

पायल ने मचाया शोर

पैरों में बंधन है

पायल ने मचाया शोर

सब दरवाजे कर लो बंद

सब दरवाजे कर लो बंद

देखो आये, आये चोर

पैरों में बंधन है

तोड़ दे सारे बंधन तू

तोड़ दे सारे बंधन तू

बजने दे पायल का शोर

तोड़ दे सारे बंधन तू

बजने दे पायल का शोर

दिल के सब दरवाजे खोल

दिल के सब दरवाजे खोल

देखो आये, आये चोर

पैरों में बंधन है

कहूँ मैं क्या

करूँ मैं क्या

शर्म आ जाती है

ना यूँ तड़पा के मेरी जान निकलती जाती है

तू आशिक़ है मेरा सच्चा यकीं तो आने दे

तेरे दिल में अगर शक है तो बस फिर जाने दे

इतनी जल्दी लाज का घूँघट ना खोलूंगी

सोचूंगी फिर सोच के कल परसों बोलूंगी

तू आज भी हां ना बोली

ओये कुड़िये तेरी डोली

ले ना जाए कोई और

पैरों में बंधन है

पैरों में बंधन है

पायल ने मचाया शोर

सब दरवाजे कर लो बंद

सब दरवाजे कर लो बंद

देखो आये, आये चोर

तोड़ दे सारे बंधन तू

होए तोड़ दे सारे बंधन तू

बजने दे पायल का शोर

दिल के सब दरवाजे खोल

दिल के सब दरवाजे खोल

देखो आये, आये चोर

पैरों में बंधन है

आ आ आ...

जिन्हे मिलना है कुछ भी हो अजी मिल जाते हैं

दिलों के फूल तो पतझड़ में भी खिल जाते हैं

ज़माना दोस्तों दिल को दीवाना कहता है

दीवाना दिल जमाने को दीवाना कहता है

ले मैं सैयां आ गयी सारी दुनिया छोड़ के

तेरा बंधन बांध लिए, सारे बंधन तोड़ के

एक दूजे से जुड़ जाएँ

आ हम दोनों उड़ जाएँ

जैसे संग पतंग और डोर

पैरों में बंधन है

पैरों में बंधन है

पायल ने मचाया शोर

सब दरवाजे कर लो बंद

सब दरवाजे कर लो बंद

देखो आये, आये चोर

तोड़ दे सारे बंधन तू

तोड़ दे सारे बंधन तू

बजने दे पायल का शोर

दिल के सब दरवाजे खोल

दिल के सब दरवाजे खोल

देखो आये, आये चोर

सब दरवाजे कर लो बंद

सब दरवाजे कर लो बंद

देखो आये, आये चोर

हाँ देखो आये, आये चोर

देखो आये, आये चोर

अरे देखो आये, आये चोर

Nhiều Hơn Từ Manohar Shetty/Ishaan/Shweta Pandit

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích