menu-iconlogo
logo

Soch Liya (From "Radhe Shyam")

logo
Lời Bài Hát
होना था जो हुआ

ऐ दिल, जाने भी दे

Mmm, शिकवा किस बात का?

ऐ दिल, जाने भी दे

यादों के चार लम्हे हैं तो सही

रह जाए जो अधूरा, है इश्क़ वही

सोच लिया, तू ख़्वाब था मेरा

टूट गया, जो आया सवेरा

सोच लिया, है बिन तेरे जीना

सोच लिया, जो सोचा कभी ना

सोच लिया, तू ख़्वाब था मेरा

टूट गया, जो आया सवेरा

सोच लिया, है बिन तेरे जीना

सोच लिया तो सोच लिया

अब इस दिल में मेरे होगी धड़क थोड़ी कम

आँखों में आज से होगी चमक थोड़ी कम

तेरे बिना जो साँस लूँ वो साँस होगी सितम

फिर भी तुझको आवाज़ दूँगा मैं ना कभी

सोच लिया, तू ख़्वाब था मेरा

टूट गया, जो आया सवेरा

सोच लिया, है बिन तेरे जीना

सोच लिया, जो सोचा कभी ना

सोच लिया, तू ख़्वाब था मेरा

टूट गया, जो आया सवेरा

सोच लिया, है बिन तेरे जीना

सोच लिया तो सोच लिया

मुझे खींचती जाए तेरी यादों की ये डोर

मगर मुड़ के देखूँगा ना कभी मैं तेरी ओर

तो क्या बेतहाशा दिल पुकारे नाम तेरा?

सुनना ही नहीं है धड़कनों का मुझको ये शोर

सोच लिया, तू ख़्वाब था मेरा

टूट गया, जो आया सवेरा

सोच लिया, है बिन तेरे जीना

सोच लिया तो सोच लिया

Soch Liya (From "Radhe Shyam") của Mithoon/Arijit Singh/Manoj Muntashir - Lời bài hát & Các bản Cover