menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jhoomti Hai Nazar Jhoomta Hai Pyar

Mohammed Rafi/Asha Bhosle/Shamshad Begumhuatong
mpointerhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
झूमती है नज़र झूमता है प्यार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

ये नज़र छीन कर ले गयी करार

ये नज़र छीन कर ले गयी करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

हम है आज़ाद पंछी फिज़ाओ के

हाथ न आ सके हम हवाओं के

वादे करते नहीं हम वफाओ के

फिर भी क्यों जानो दिल तुम पे है निशर

ये नज़र छीन कर ले गयी करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

मै तेरे हुस्न के गीत गाऊंगा

इश्क की आरज़ू लब पे लाऊंगा

मैं तुझे धडकनों में बसाऊंगा

एक है दिल जिस्मे है हसरते हज़ार

ये नज़र छीन कर ले गयी करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

मेरी हर साँस में तेरा प्यार है

मेरी हर साँस में तेरा प्यार है

तू मेरे बगे दिल की बहार है

तू मेरे बगे दिल की बहार है

तू मेरी जिनगी का सिंगार का है

ओ सनम तू मेरे दिल की है पुकार

ये नज़र छीन कर ले गयी करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

तुम हमें हम तुम्हें देखते राहें

तुम हमें हम तुम्हें देखते राहें

हाल ए दिल हो अया लब ना कुछ कहें

हाल ए दिल हो अया लब ना कुछ कहें

मिल के हम प्यार की मौजों में बाहें

आ ज़रा छेड़ दे दिल से दिल के तार

ये नज़र छीन कर ले गई करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

Nhiều Hơn Từ Mohammed Rafi/Asha Bhosle/Shamshad Begum

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Jhoomti Hai Nazar Jhoomta Hai Pyar của Mohammed Rafi/Asha Bhosle/Shamshad Begum - Lời bài hát & Các bản Cover