menu-iconlogo
huatong
huatong
mohammed-rafiasha-bhosle-achha-ji-main-haari-chalo-cover-image

Achha Ji Main Haari Chalo

Mohammed Rafi/Asha Bhoslehuatong
rshores38huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

छोटे से क़ुसूर पे, ऐसे हो खफ़ा

रूठे तो हुज़ूर थे, मेरी क्या खता

देखो दिल ना तोड़ो

छोड़ो हाथ छोड़ो

देखो दिल ना तोड़ो

छोड़ो हाथ छोड़ो

छोड़ दिया तो हाथ मलोगे, समझे?

अजी समझे!

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

जीवन के ये रास्ते, लम्बे हैं सनम

काटेंगे ये ज़िंदगी, ठोकर खा के हम

जीवन के ये रास्ते, लम्बे हैं सनम

काटेंगे ये ज़िंदगी, ठोकर खा के हम

ए ज़ालिम साथ लेले

अच्छे हम अकेले

ज़ालिम साथ लेले

अरे अच्छे हम अकेले

चार कदम भी चल न सकोगे, समझे?

हाँ समझे!

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

जाओ रह सकोगे ना, तुम भी चैन से

तुम तो खैर लूटना जीने के मज़े

क्या करना है जी के

हो रहना किसी के

क्या करना है जी के

हो रहना किसी के

हम ना रहे तो याद करोगे, समझे?

समझे!

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

Nhiều Hơn Từ Mohammed Rafi/Asha Bhosle

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích