menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kya Hua Tera Wada

Mohammed Rafi/Sushma Shreshthahuatong
rinadehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
क्या हुआ तेरा वादा

वो कसम वो इरादा

क्या हुआ तेरा वादा

वो कसम वो इरादा

भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें

वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा

क्या हुआ तेरा वादा

वो कसम वो इरादा

भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें

वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा

क्या हुआ तेरा वादा

याद है मुझको तूने कहा था

तुमसे नहीं रूठेंगे कभी

दिल की तरह से हाथ मिले हैं

कैसे भला छूटेंगे कभी

तेरी बाहों में बीती हर शाम

बेवफा ये भी क्या याद नहीं

क्या हुआ तेरा वादा

वो कसम वो इरादा

भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें

वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा

क्या हुआ तेरा वादा

वो कसम वो इरादा

ओ कहने वाले मुझको फरेबी

कौन फरेबी है ये बता

ओ जिसने गम लिया प्यार की खातिर

या जिस ने प्यार को बेच दिया

नशा दौलत का ऐसा भी क्या

के तुझे कुछ भी याद नहीं

क्या हुआ तेरा वादा

वो कसम वो इरादा

भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें

वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा

क्या हुआ तेरा वादा वो कसम

Nhiều Hơn Từ Mohammed Rafi/Sushma Shreshtha

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích