menu-iconlogo
huatong
huatong
mohit-chauhan-tum-ho-cover-image

Tum Ho

Mohit Chauhanhuatong
mrmadd14huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ओह हो ओह हो ओह हो

तुम हो

तुम हो पास मेरे

साथ मेरे हो तुम यूँ

जितना महसूस करून तुमको

उतना ही पा भी लूँ

हा आ आ आ आ

तुम हो मेरे लिए

मेरे लिए हो तुम यूँ

खुद को मैं हार गया तुमको

तुमको मैं जीता हूँ

ओह हो ओह हो ओह हो

तुम हो

आ आ आ आ आ

कहीं से कहीं को भी

आओ बेवजह चलें

पूछे बिना किसी से हम मिले

ओह हो ओह हो

बंदिशें ना रही (ओह हो ओह हो)

कोई बाकी (ओह हो ओह हो)

तुम हो

तुम हो पास मेरे

साथ मेरे हो तुम यूँ

जितना महसूस करून तुमको

उतना ही पा भी लूँ

ओह हो ओह हो ओह हो

किस तरह छीनेगा

मुझसे यह जहां तुम्हे

तुम भी हो मैं

क्या फ़िक्र अब हमे

तुम हो मेरे लिए

मेरे लिए हो तुम यूँ

खुद को मैं हार गया तुम को

तुम को मैं जीता हूँ

ओह हो ओह हो ओह हो

तुम हो

Nhiều Hơn Từ Mohit Chauhan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích