menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Rutho Jo Tum (Tum Prem Ho)

Mohit Lalwani/Bharat Kamalhuatong
pompaninihuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
रूठो जो तुम तो मनाऊ मैं

तुम हस दो तो मुस्काउ मै

रूठो जो तुम तो मनाऊ मैं

तुम हस दो तो मुस्काउ मै

तुम बिन मुझे कुछ भाये ना

जहां देखु तुमको ही पाउ मैं

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो

मनमीत हो राधे

मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो

मनमीत हो राधे

मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो

तुम प्रीत हो

मेरी बांसुरी का गीत हो

है कुछ क्षणों की दूरिया

ये क्षण युही कट जायेंगे

तुम देखना ये विरह के क्षण

फिर से मिलन रितु लायेंगे

राधे

Nhiều Hơn Từ Mohit Lalwani/Bharat Kamal

Xem tất cảlogo