(Movie: Midnight)
जिंदगी का
है ये फसा...ना
कहीं मेरा दिल कहीं में....
मेरे सपनों की
खो गई मंजिल
मेरे सपनों की
खो गई मंजिल
कही मंजिल
कही में....
कहीं मेरा दिल कहीं में
जिंदगी का
है ये फसाना
कहीं मेरा दिल कहीं में
मेरे सपनों की
खो गई मंजिल मेरे सपनों की
खो गई मंजिल
कहीं मंजिल
कहीं में....
कही मेरा दिल
कहीं में
जिंदगी का
है ये फसाना
कहीं मेरा दिल कहीं में
(Singer: Mohammad Rafi)
फूल तो पराए हैं
कांटे सब मेरे हैं
भीगी पलकों पे
आंसुओं के डेरे हैं भीगी पलकों पे
आंसुओं के डेरे हैं
मेरी तकदीर में
गम के अंधेरे हैं
कहीं मंजिल
कहीं में.....
कहीं मेरा दिल कहीं में
जिंदगी का
है ये फसाना
कहीं मेरा दिल कहीं में
(Music...)
एक तस्वीर है
आज भी निगाहों में
दुनिया बसाई थी
मैंने जिन बाहों में... दुनिया बसाई थी
मैंने जिन बाहों में
हाय वो अकेला
छोड़ गई राहों में
कहीं मंजिल
कहीं में.....
कहीं मेरा दिल कहीं में
जिंदगी का
है ये फसाना
कहीं मेरा दिल कहीं में
(Music....)
मौत की है आरजू
जीना भी जरूरी है
फासला है प्यार में
दो दिलों में दूरी है... फासला है प्यार में
दो दिलों में दूरी है
कोई बतलाए ये
कैसी मजबूरी है
कहीं मंजिल
कहीं में.....
कहीं मेरा दिल कहीं मैं
जिंदगी का
है ये फसाना
कहीं मेरा दिल कहीं में
मेरे सपनों की
खो गई मंजिल मेरे सपनों की
खो गई मंजिल
कहीं मंजिल
कहीं में.....
कहीं मेरा दिल कहीं में
जिंदगी का
है ये फसाना
कही मेरा दिल कहीं में.....