menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aaya Na Humko Pyar Jatana

Mukesh/Suman Kalyanpurhuatong
neurocnshuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आया न हमको प्यार जताना,

प्यार कभी से तुझे करते हैं

आया न हमको प्यार जताना,

प्यार कभी से तुझे करते हैं

भोलापन तेरा भा गया हमको,

सादगी पर तेरी मरते हैं

आया न हमको प्यार जताना,

प्यार कभी से तुझे करते हैं

भोलापन तेरा भा गया हमको,

सादगी पर तेरी मरते हैं

जिसने हमारे दिल को समझा

वो एक तेरा ही दिल है

जिसने हमारे दिल को समझा

वो एक तेरा ही दिल है

तेरा आँचल तेरी बाहे

अपनी यही तो मंज़िल है

अपनी यही तो मंज़िल है

हम तो तेरे हो ही चुके है

अपना कहते डरते है

भोलापन तेरा भा गया हमको,

सादगी पर तेरी मरते हैं

सूरत अच्छी सीरत अच्छी

तू तो एक है लाखों में

सूरत अच्छी सीरत अच्छी

तू तो एक है लाखों में

दिल करता है दिल से लगालु

रख लू छुपाके आँखों में

ख़ुद पे भरोसा बढ़ जाता है

जब तेरे साथ गुज़रते हैं

भोलापन तेरा भा गया हमको,

सादगी पर तेरी मरते हैं

एक ही जीवन में तो दिल की

प्यास बुझा नहीं पायेंगे

एक ही जीवन में तो दिल की

प्यास बुझा नहीं पायेंगे

तुझको फिर पाने के लिये हम

फिर दुनिया में आयेंगे

प्यार अमर है अमर ही रहेगा

मरने को इंसान मरते है

भोलापन तेरा भा गया हमको,

सादगी पर तेरी मरते हैं

आया न हमको प्यार जताना,

प्यार कभी से तुझे करते हैं

भोलापन तेरा भा गया हमको,

सादगी पर तेरी मरते हैं

आ आ.. आ आ...

Nhiều Hơn Từ Mukesh/Suman Kalyanpur

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích