menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dewane hum nahi hote Lofi (Remix)

Music Factoryhuatong
ramsallenihuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
Music Factory

यूँ ना पर्दा कर

अब तो आजा मेरे सामने

तेरा हूँ मैं

मेरी हर साँसें

तेरा नाम ले

बहकी बहकी निगाहें

ढूँढे तेरे रास्ते

आती है तो ले जाती

मेरी हर शिकायतें

लहरों की बेहती है वो

चलती शान से है हटके

कातिल ये रुख तेरा

है कातिल हर अदा

दीवाने हम नहीं होते

दीवानी रात आती है

मोहब्बत की नहीं जाती

मोहब्बत आज़माती है

किसी की आँखों से

किसी की बातों से

किसी की चाहत के

किसी की आदत से

हाय रे दिल को सताती है

बोहोत ज़्यादा तड़पती है

हाय रे दिल को सताती है

बोहोत ज़्यादा तड़पती है

इश्क विश्क में उलझ गया वो

छोड़ के दुनियदारी

भूल गया वो खुलके जीना

रात नशे विच मारी

इश्क विश्क में उलझ गया वो

छोड़ के दुनियदारी

भूल गया वो खुलके जीना

रात नशे विच मारी

मांगता है वो दुआ

क़ुबूल करो अल बारी

डूब गए सब राही दर पे

आज भी क़िस्सा ज़ारी

लहरों सी बेहती है वो

चलती शान से है हटके

कातिल ये रुख तेरा

है कातिल हर अदा

दीवाने हम नहीं होते

दीवानी रात आती है

मोहब्बत की नहीं जाती

मोहब्बत आज़माती है

किसी की आँखों से

किसी की बातों से

किसी की चाहत से

किसी की आदत से

हाय रे दिल को सताती है

बोहोत ज़्यादा तड़पती है

हाय रे दिल को सताती है बोहोत ज़्यादा तड़पती है

तेरा आना लिखा है तेरा जाना लिखा है

मोहबत लिखी है नफ़रत लिखी है

कुछ गीत लिखे है कुछ अल्फ़ाज़ लिखे है

कुछ होश मे लिखा है कुछ बेहोश मे

पर देख दीवानगी मेरी खुदा ने तू नही

तेरे जैसा मेरे नाम लिखा ही तेरे जैसा मेरे नाम लिखा है

Nhiều Hơn Từ Music Factory

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích