menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jeet hi lenge baazi hum tum with Sandhya

musicloverhuatong
musiclover9899🇮🇳huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
रफ़ी- जीत ही लेंगे बाज़ी हम तुम,

खेल अधूरा छूटे न

प्यार का बँधन,

जन्म का बँधन,

जन्म का बँधन टूटे न,

प्यार का बँधन टूटे न

आ आ आssssssssssssssssss

रफ़ी - मिलता है जहाँ धरती से गगन

मिलता है जहाँ धरती से गगन,

आओ वहीं हम जाएँ

तू मेरे लिये, मैं तेरे लिये

तू मेरे लिये, मैं तेरे लिये

इस दुनिया को ठुकरायें

इस दुनिया को ठुकरायें

दूर बसा ले दिल की जन्नत

जिसको ज़माना लूटे ना,

प्यार का बँधन,

जन्म का बँधन,

जन्म का बँधन टूटे न

सँध्या (रफ़ी - short आ आ) - प्यार का बँधन टूटे न

सँध्या - hmmm hmmmm hmmmm,ललललला आsssssssssssssssss

रफ़ी - मिलने की खुशी ना मिलने का गम,

सँध्या - खत्म ये झगड़े हो जाएं

रफ़ी - मिलने की खुशी ना मिलने का गम,

सँध्या - खत्म ये झगड़े हो जाएं

तू तू ना रहे, मैं मैं ना रहूँ

तू तू ना रहे, मैं मैं ना रहूँ

रफ़ी - इक दूजे में खो जाएं

इक दूजे में खो जाएं

सँध्या - मैं भी ना छोड़ूं पल भर दामन

मैं भी ना छोड़ूं पल भर दामन

रफ़ी - तू भी पल भर रूठे ना,

दोनों - प्यार का बँधन,

जन्म का बँधन

जन्म का बँधन टूटे न,

प्यार का बँधन टूटे न,

खेल अधूरा छूटे न,

प्यार का बँधन,

जन्म का बँधन,

जन्म का बँधन टूटे न

प्यार का बँधन टूटे न

प्यार का बँधन टूटे न

प्यार का बँधन टूटे न

प्यार का बँधन टूटे न

Nhiều Hơn Từ musiclover

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích