menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pyar me dil pe with Sandhya

musicloverhuatong
musiclover9899🇮🇳huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आशा - प्यार में दिल पे मार दी गोली ले ले मेरी जान

प्यार में दिल पे मार दी गोली ले ले मेरी जान

हो जान-इ-जहां मर कर भी यहाँ

तेरा पीछा छोडूँ न न न न

हो…प्यार में दिल पे मार दी गोली ले ले मेरी जान

हो जान-इ-जहां मर कर भी यहाँ

तेरा पीछा छोडूँ न न न न

प्यार में दिल पे मार दी गोली ले ले मेरी जान

किशोर- अरे अभी रूठे तू

अभी माने तू

तौबा यह क्या है नज़ारा

कभी बोले न कभी बोले हाँ

तेरी अदाओं ने मारा

अभी रूठे तू

अभी माने तू

तौबा यह क्या है नज़ारा

कभी बोले न कभी बोले हाँ

तेरी अदाओं ने मारा

तू लाख छुपा था मुझको पता

तेरी नाम छुपी थी हाँ हाँ हाँ हाँ

प्यार में दिल पे मार दी गोली ले ले मेरी जान

आशा - ऐसा तो कभी सोचा ही नहीं

यह प्यार है इतना प्यारा

आ ही गयी मैं बाहों में

तेरी दिल ने यूँ दिल को पुकारा

ऐसा तो कभी सोचा ही नहीं

यह प्यार है इतना प्यारा

आ ही गयी मैं बाहों में

तेरी दिल ने यूँ दिल को पुकारा

किशोर - तेरे जैसा हसीं तेरे जैसा जवान

कोई है महबूब कहाँ अअअअअ

आशा - आए…प्यार में दिल पे मार दे

गोली ले ले मेरी जान आए

किशोर - हे तेरे बिना मैं मेरे बिना

तू थी ज़िन्दगी में अधूरी

आशा - हो जान-इ-जहां यहाँ जीने के लिए

था अपना मिलना ज़रूरी

किशोर - तेरे बिना मैं आहा

मेरे बिना तू

थी ज़िन्दगी में अधूरी

आशा - हो जान-इ-जहां यहाँ जीने के लिए

था अपना मिलना ज़रूरी

किशोर - मेरे दिल में है

तू तेरे दिल में हूँ मैं

जीना है साथ यहना आआ

Kishore - अरे प्यार में दिल पे मार दी गोली ले ले मेरी जान

Asha - प्यार में दिल पे मार दी गोली ले ले मेरी जान

Kishore - हो जान-इ-जहां मर कर भी यहाँ

तेरा पीछा छोडूँ न न न न

Both - हो…हो…प्यार में दिल पे मार दी गोली ले ले मेरी जान.

Nhiều Hơn Từ musiclover

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích