menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yaad aa rahi hai with Sandhya

musicloverhuatong
musiclover9899🇮🇳huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
सँध्या - याद आ रही है,

याद आ रही है

याद आ रही है

याद आ रही है

तेरी याद आ रही है

तेरी याद आ रही है

याद आने से,

तेरे जाने से,

जान जा रही है

याद आ रही है

तेरी याद आ रही है

याद आने से,

तेरे जाने से,

जान जा रही है

याद आ रही है

तेरी याद आ रही है

सँध्या - पहले ये न जाना,

तेरे बाद ये जाना प्यार में

पहले ये न जाना,

तेरे बाद ये जाना प्यार में

जीना मुश्किल कर देगा,

ये दिल दीवाना प्यार में

जाने कैसे, साँसे ऐसे, आ जा रही है

याद आ रही है

तेरी याद आ रही है

अमित कुमार - बनते बनते दुल्हन,

प्रीत हमारी उलझन बन गई

बनते बनते दुल्हन,

प्रीत हमारी उलझन बन गई

मेरे दिल की धड़कन, मेरी जान की दुश्मन बन गई

कुछ कह कहके, मुझे रह रहके, तड़पा रही है

याद आ रही है

तेरी याद आ रही है

सँध्या - ये रुत की रंगरलियां,

ये फूलों की गलियां रो पड़ीं

ये रुत की रंगरलियां,

ये फूलों की गलियां रो पड़ीं

अमित कुमार - मेरा हाल सुना तो,

मेरे साथ ये कलियां रो पड़ीं

सँध्या - एक नहीं तू, दुनिया आँसू, बरसा रही है

अमित कुमार - याद आ रही है

तेरी याद आ रही

दोनों - याद आने से,

तेरे जाने से,

जान जा रही है,

याद आ रही है,

तेरी याद आ रही है

Nhiều Hơn Từ musiclover

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích