menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Main Tere Ishq Mein

Neelam Dixithuatong
mikejw1huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आ आ आ आ

मैं तेरे इश्क में मर ना जाऊं कहीं

तू मुझे आजमाने की कोशिश ना कर

मैं तेरे इश्क में मर ना जाऊं कहीं

तू मुझे आजमाने की कोशिश ना कर

ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं

मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश ना कर

मैं तेरे इश्क में

शौक से तू मेरा इम्तिहान ले

शौक से तू मेरा इम्तिहान ले

तेरे क़दमों पे रख दी है जान ले

बेकदर बेखबर मान जा ज़िद ना कर

तोड़कर दिल मेरा ऐ मेरे हमनशीं

इस तरह मुस्कुराने की कोशिश ना कर

ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं

मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश ना कर

मैं तेरे इश्क में

फेर ली क्यूँ नज़र मुझसे रूठ कर

फेर ली क्यूँ नज़र मुझसे रूठ कर

दिल के टुकड़े हुए टूट टूट कर

क्या कहा दिलरुबा तू है मुझसे खफा

इक बहाना है ये हकीकत नहीं

तू बहाने बनाने की कोशिश ना कर

ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं

मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश ना कर

मैं तेरे इश्क में

कबसे बैठी हूँ में इंतज़ार में

कबसे बैठी हूँ में इंतज़ार में

झूठा वादा ही कर कोई प्यार में

क्या सितम है सनम तेरे सर की कसम

याद चाहे न कर तू मुझे गम नहीं

हाँ मगर भूल जाने की कोशिश ना कर

मैं तेरे इश्क में मर ना जाऊं कहीं

तू मुझे आजमाने की कोशिश ना कर

मैं तेरे इश्क में

Nhiều Hơn Từ Neelam Dixit

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích