menu-iconlogo
huatong
huatong
neha-kakkartony-kakkar-jinke-liye-cover-image

Jinke Liye (संक्षिप्त संस्करण)

Neha Kakkar/Tony Kakkarhuatong
rene.diottehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तेरे लिए मेरी इबादतें वही हैं

तेरे लिए मेरी इबादतें वही हैं

तू शरम कर तेरी आदतें वही हैं

(तू शरम कर तेरी आदतें वही हैं)

जिनके लिए हम रोते हैं

हो जिनके लिए हम रोते हैं

वो किसी और की बाहों में सोते हैं

जिनके लिए हम रोते हैं

वो किसी और की बाहों में सोते हैं

हम गलियों में भटकते फिरते हैं

वो समंदर किनारों पे होते हैं,

जिनके लिए हम रोते हैं

वो किसी और की बाहों में सोते हैं

पागल हो जाओगे आना कभी ना

गलियों में उनकी जाना कभी ना

जाना कभी ना!

हम ज़िंदा गये क़रीब उनके

अब देखो मारे हुए लौटे हैं

जिनके लिए हम रोते हैं

वो किसी और की बाहों में सोते हैं

ला ला रा रा रा...

Nhiều Hơn Từ Neha Kakkar/Tony Kakkar

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích