menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ऐसी हालता ते विच डूब गया ना

लबदा नि साहिल मैनु कीदर नू जावा

इक तेरे ली मैं मांगिया दुआवाँ,

माही ओ माही तेरी तक़दी मैं रावा

इक तेरे ली मैं मांगिया दुआवाँ,

माही ओ माही तेरी तक़दी मैं रावा

बजे सारे चार सेल्फ़

छत गाड़ी भर

लेके ओं रोड.

Black Bimar तेरा यार

पछे खुदसे के मिलेगी तू आज भी

या आज भी मैं कतूंगा

बस दारू पी के सारी रात

तू जाने सारी बात

मैं जगा सारी रात

जो मेरी होती तो ले

देता तुझे रानी हर

पर ये दिल टूटा कहीं बार

छुट्टी नि आदतें

एक दारू और एक तेरा प्यार

ना जाने ऐसा कैसा प्यार,

जो मुझे होरा नि..

तेरे चले जाने के बाद

तेरे चले जाने के बाद,

ना आया चैन मुझे

ना लगी मेरी आँख

और ये दिल बड़ा दगाबाज़,

लगती ना गलिया ना..

लगती है मुझे मार..

पर ये दिल रोता कहीं बार,

आती है आचनक आँधी,

रात मैं जब तेरी याद..

ऐसी हालाटन ते विच

डूब गया ना..

लबड़ा नि साहिल मैनउ,

कीदर नू जावा

रस गया रब मेरा,

किटा मैं मानवान..

लबड़ा नि साहिल मैनु

किधर नू जावा

ऐसी हालता ते विच

डूब गया ना..

लबड़ा नि साहिल मैनु

किधर नू जावा

इक तेरे ली मैं मांगिया दुआवाँ,

माही ओ माही तेरी तक़दी मैं रावा ..

इक तेरे ली मैं मांगिया दुआवाँ,

माही ओ माही तेरी तक़दी मैं रावा

बजे सादे छे दिल में अब आने दे

खड़ा बहार निकल बहार जरा आके देख

खुए हाथ जैसे शाहरुख मेरी आंखें देखा

Red roses rad vine

Red velvet cake

And you know

I miss you babes

You realy known

I miss you babes

है मेरे सारे गाने

जैसे बस तेरे पे

है सारे love songs

जैसे जैसे ड्रैत ने

Real life ना कोई fairy tale

Ye realize देखे सब नकली

इंकी जुबान पे लगे

ना कभी भी ब्रेक

लगा के आग

उसी में लेते हैं खातिर

पर मेरी जान तू न लोड ले

मेरी जान तू न लोड ले

ज्यादा करें समाने

टीन पंच एके बोल दियो का इस्तेमाल करें

बोलने से पहले सर हम खोलते

ऐसी हालता ते विच डूब गया ना

लबदा नि साहिल मैनु कीदर नू जावा

इक तेरे ली मैं मांगिया दुआवाँ,

माही ओ माही तेरी तक़दी मैं रावा ..

इक तेरे ली मैं मांगिया दुआवाँ,

माही ओ माही तेरी तक़दी मैं रावा

Nhiều Hơn Từ Nikhita Gandhi/Fukra Insaan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích