menu-iconlogo
huatong
huatong
nilesh-ahujakumaarstebin-ben-thoda-thoda-pyaar-cover-image

Thoda Thoda Pyaar

Nilesh Ahuja/Kumaar/Stebin Benhuatong
skatebdr05huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया?

मुझ से ही मुझ को जुदा कर दिया

तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया?

मुझ से ही मुझ को जुदा कर दिया

मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं

अब मुझ को मेरा एहसास नहीं

दिल कहता है, क़सम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा इक़रार हुआ तुम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा इक़रार हुआ तुम से

कि ज़्यादा भी होगा तुम ही से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

मेरी आँखों की दुआ है ये चेहरा तेरा

अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा

मेरी आँखों की दुआ है ये चेहरा तेरा

अब देखे बिन तुझे ना गुज़ारा हो मेरा

मैं साँस भी लूँ तुझे चाहे बिना

अब होगा ना ये हम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा इक़रार हुआ तुम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि ज़्यादा भी होगा तुम ही से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

कि ज़्यादा भी होगा तुम ही से

कि थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ तुम से

Nhiều Hơn Từ Nilesh Ahuja/Kumaar/Stebin Ben

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích