menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Phir Kabhi

pavanhuatong
reginastileshuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ये लम्हा जो ठहरा है

मेरा है ये तेरा है

ये लम्हा मैं जी लूं ज़रा

तुझमें खोया रहूँ मैं

मुझ में खोयी रहे तू

खुदको ढूंढ लेंगे फिर कभी

तुझसे मिलता रहूँ मैं

मुझसे मिलती रहे तू

ख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभी

हाँ फिर कभी

आ आ आ

आ आ आ

आ आ आ

आ आ आ

क्यूँ बेवजह गुनगुनाएं

क्यूँ बेवजह मुस्कुराएं

पलकें चमकने लगी है

अब ख्वाब कैसे छुपायें

बहकी सी बातें कर लें

हंस हंस के आँखें भर लें

ये बेहोशियाँ फिर कहाँ

तुझमें खोया रहूँ मैं

मुझमें खोयी रहे तू

ख़ुद दो ढूंढ लेंगे फिर कभी

तुझसे मिलता रहूँ मैं

मुझसे मिलती रहे तू

ख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभी

हाँ फिर कभी

दिल पे तरस आ रहा है

पागल कहीं हो ना जाएँ

वो भी मैं सुनने लगा हूँ

जो तुम कभी कह ना पाए

ये सुबह फिर आएगी

ये शामें फिर आएंगी

ये नजदीकियां फिर कहाँ

तुझमें खोया रहूँ मैं

मुझमें खोयी रहे तू

ख़ुद दो ढूंढ लेंगे फिर कभी

तुझसे मिलता रहूँ मैं

मुझसे मिलती रहे तू

ख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभी

हाँ फिर कभी आ आ आ ओ ओ आ आ आ ओ ओ फिर कभी

ओ ओ फिर कभी

Nhiều Hơn Từ pavan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích