menu-iconlogo
huatong
huatong
payal-devjaved-mohsindanish-sabri-basanti---from-suraj-pe-mangal-bhari-cover-image

Basanti - From "Suraj Pe Mangal Bhari"

Payal Dev/Javed-Mohsin/Danish Sabrihuatong
porpoiseiahuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ओ, मेरे वीरू की जान फँसी है

गब्बर की भयानक हँसी है

ओ, मेरे वीरू की जान फँसी है

गब्बर की भयानक हँसी है

मैं तो तोड़ दूँगी पायल

हो जाऊँगी घायल

चाहे पैरों में चुभ जाए काँच

बसंती आज, बसंती आज...

बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच

बसंती आज, बसंती आज...

बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच

Mmm-mmm-mmm-mmm

तू देखे मेरी ओर, तुझ को कोई और

ज़ुल्मी से नज़र से देखता है (hey)

हाँ, तू देखे मेरी ओर, तुझ को कोई और

ज़ुल्मी नज़र से देखता है

बन के dear मेरा, देखे figure मेरा

अखियों को तू सेंकता है

Dance ऐसा करूँगी

रोके से ना रुकूँगी

चाहे सुबह के बज जाएँ पाँच

बसंती आज, बसंती आज...

बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच

बसंती आज, बसंती आज...

बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच

ओ, मेरे वीरू की जान फँसी है

गब्बर की भयानक हँसी है

मैं तो तोड़ दूँगी पायल

हो जाऊँगी घायल

चाहे पैरों में चुभ जाए काँच

बसंती आज, बसंती आज...

बसंती, आज कुत्तों के सामने ना नाच

नाचूँगी आज, नाचूँगी आज

नाचूँगी, चाहे पैरों में चुभ जाए काँच

Nhiều Hơn Từ Payal Dev/Javed-Mohsin/Danish Sabri

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích