menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
क्या है ज़माना, क्या है ये नाते

बारिश में रंग सारे छूटे

तेरा भरोसा, तेरा सहारा

बाक़ी सारे वादे झूठे

तेरे बिन जीवन पतझड़ जैसा

तेरे संग पतझड़ भी है बहार

ਮਾਈ, ਨੀ ਮਾਈ, मंदिर में अपने मुझको बुला एक बार

धरती ना माँगूँ, अँबर ना माँगूँ

माँगूँ, माँ, तेरा प्यार

माँगूँ, माँ, तेरा प्यार

तेरे उजाले लौटाऊँ कैसे?

कैसे उतारूँ जो तेरा करम है?

चौखट पे तेरी रख दूँ जला के

आँखों के दीपक, वो भी तो कम है

मेरे पूरे जीवन पर है, तन-मन पर, कण-कण पर है

ऐ माँ, तेरा उधार

ਮਾਈ, ਨੀ ਮਾਈ, मंदिर में अपने मुझको बुला एक बार

धरती ना माँगूँ, अँबर ना माँगूँ

माँगूँ, माँ, तेरा प्यार

माँगूँ, माँ, तेरा प्यार

मेरी कमाई तू ही है माई

तू ही कृपा है, तू ही मेहर है

तेरी नज़र है हर वक़्त मुझपे

हर वक़्त तुझको मेरी फ़िकर है

आऊँगा मैं शीश झुकाने, तेरे लिए जगराते गाने

खोले रखना द्वार

ਮਾਈ, ਨੀ ਮਾਈ, मंदिर में अपने मुझको बुला एक बार

धरती ना माँगूँ, अँबर ना माँगूँ

माँगूँ, माँ, तेरा प्यार

माँगूँ, माँ, तेरा प्यार

Nhiều Hơn Từ Payal Dev/Sachet Tandon/Manoj Muntashir

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích