menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Baarish (Lofi Flip)

Payal Dev/Stebin Ben/Swattrexhuatong
paganjameshuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हंसी

मुस्कुरा जाती है खुद ये पलकें मेरी

याद आ जाती है मुझे वो तेरी हंसी

मुस्कुरा जाती है खुद ये पलकें मेरी

कभी ऐसा भी होता है

भुला देती मैं तुझको

मगर बूँदें मेरी हर

कोशिश बर्बाद करती है

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है

आज भी मुझसे तेरी बात करती है

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है

आज भी मुझसे तेरी बात करती है

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है

वो पहली नज़र वो चेहरा तुम्हारा

जब आँखों से तुमको था दिल में उतारा

वो पहली नज़र वो चेहरा तुम्हारा

जब आँखों से तुमको था दिल में उतारा

मैं भूला नहीं हूँ पनाहों को तेरी

वो जिसमें था मैंने ज़माना गुज़ारा

बिछड़ने से पहले तेरा वो मुझसे लिपट जाना

वो बेबस निगाहें मेरी अबतक फरयाद करती हैं

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है

आज भी मुझसे तेरी बात करती है

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है

Nhiều Hơn Từ Payal Dev/Stebin Ben/Swattrex

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích