menu-iconlogo
huatong
huatong
prem-sahu-cgs-ye-prayagraj-hairdx-song-cover-image

YE PRAYAGRAJ HAI~RDX (महाकुंभ स्पेशल) SONG

PREM SAHU_CGShuatong
꧁❤️RDX➪LOVER❤️꧂huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
गीत~ ये प्रयागराज है

मोर मयारु छत्तीसगढ़

प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे, आर्य का आगाज है

प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे, आर्य का आगाज है

है पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है

ये प्रयागराज है,,,,

कण-कण पे भगवान बसे है

पग-पग स्वर्ग से है धाम यहां

गंगा यमुना सरस्वती मिल

चरण पखारे राम यहां

धर्म का ये है राजमुकुट,,

धर्म का ये है राजमुकुट

सनातनियों का नाज़ है

है पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है

ये प्रयागराज है,,,,

अर्द्ध कुंभ और महाकुम्भ से

होता है सिंगार जहां,,,

ऋषि और मुनियों को दिखता है

अलग-अलग किरदार जहां

कल्पवास और अमृतबूंद,,

कल्पवास और अमृतबूंद

सनातनियों का नाज़ है

है पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है

ये प्रयागराज है,,,,

प्रेम साहू (छत्तीसगढ़)

Nhiều Hơn Từ PREM SAHU_CGS

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích