menu-iconlogo
huatong
huatong
pritam-chakrabortyjaved-aliirshan-ashrafshadab-tu-hi-haqeeqat-from-tum-mile-cover-image

Tu Hi Haqeeqat (From "Tum Mile")

Pritam Chakraborty/Javed Ali/Irshan Ashraf/Shadabhuatong
pkingmdhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तू ही हक़ीक़त, ख़्वाब तू, दरिया तू ही, प्यास तू

तू ही दिल की बेक़रारी, तू सुकूँ, तू सुकूँ

जाऊँ मैं अब जब जिस जगह, पाऊँ मैं तुझको उस जगह

साथ होके ना हो तू है रू-ब-रू, रू-ब-रू

तू हमसफ़र, तू हमक़दम, तू हमनवा मेरा

तू हमसफ़र, तू हमक़दम, तू हमनवा मेरा

आ, तुझे इन बाँहों में भर के और भी कर लूँ मैं क़रीब

तू जुदा हो तो लगे है आता-जाता हर पल अजीब

इस जहाँ में है और ना होगा मुझ सा कोई भी ख़ुशनसीब

तूने मुझ को दिल दिया है, मैं हूँ तेरे सब से क़रीब

मैं ही तो तेरे दिल में हूँ, मैं ही तो साँसों में बसूँ

तेरे दिल की धड़कनों में मैं ही हूँ, मैं ही हूँ

तू हमसफ़र, तू हमक़दम, तू हमनवा मेरा

तू हमसफ़र, तू हमक़दम, तू हमनवा मेरा

हो, कब भला अब ये वक़्त गुज़रे, कुछ पता चलता ही नहीं

जब से मुझ को तू मिला है, होश कुछ भी अपना नहीं

उफ़, ये तेरी पलकें घनी सी, छाँव इनकी है दिल-नशीं

अब किसे डर धूप का है? क्योंकि है ये मुझ पे बिछी

तेरे बिना ना साँस लूँ, तेरे बिना ना मैं जियूँ

तेरे बिना ना एक पल भी रह सकूँ, रह सकूँ

तू ही हक़ीक़त, ख़्वाब तू, दरिया तू ही, प्यास तू

तू ही दिल की बेक़रारी, तू सुकूँ, तू सुकूँ

तू हमसफ़र, तू हमक़दम, तू हमनवा मेरा

तू हमसफ़र, तू हमक़दम, तू हमनवा मेरा

तू हमसफ़र, तू हमक़दम, तू हमनवा मेरा

तू हमसफ़र, तू हमक़दम, तू हमनवा मेरा

Nhiều Hơn Từ Pritam Chakraborty/Javed Ali/Irshan Ashraf/Shadab

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích