menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Ye Bekarar Kyun Hai (Reprise)

Pritam Chakraborty/Nikhil D'Souza/Priyani Vani Panditthuatong
pcwolfiehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
क्यूँ रातों को मैं अब चैन से सो ना सकूँ?

क्यूँ आता नहीं मुझे दिन में भी चैन-ओ-सुकूँ?

क्यूँ ऐसा होता है मैं ख़ुद से ही बातें करूँ?

क्यूँ तू जो बोले कोई सुने ना, वो मैं ही सुनूँ?

दिल ये बेक़रार क्यूँ है? इस पे धुन सवार क्यूँ है?

क्यूँ है ये ख़ुमार? क्यूँ है तू बता? (तू बता)

तेरा इंतज़ार क्यूँ है? तुझ पे ऐतबार क्यूँ है?

क्यूँ है ये ख़ुमार? क्यूँ है तू बता?

तू बता

तू बता

क्यूँ तुझे देखे बिना आता नहीं दिल को सबर?

क्यूँ तेरे चेहरे से हटती नहीं ये नज़र?

क्यूँ तुझे पा के मुझे रहता है खोने का डर?

क्यूँ तेरे सिवा सारी दुनिया से हूँ मैं बेख़बर?

दिल ये बेक़रार क्यूँ है? इस पे धुन सवार क्यूँ है?

क्यूँ है ये ख़ुमार? क्यूँ है तू बता?

तेरा इंतज़ार क्यूँ है? तुझ पे ऐतबार क्यूँ है?

क्यूँ है ये ख़ुमार? क्यूँ है तू बता?

तू बता

तू बता

ये प्यार है, जो तुझे हो गया है

ना जाने क्यूँ तू इससे था बेख़बर

जो आजकल ये तुझे हो रहा है

नहीं और कुछ, प्यार का है असर

क्यूँ तेरे जल्वों का चढ़ता नहीं है धुआँ?

क्यूँ चले हवा तो लगे कि जैसे तूने छुआ?

क्यूँ माँगता है दिल तेरे लिए रोज़ दुआ?

क्यूँ हो रहा जो वो पहले कभी मुझे ना हुआ?

दिल ये बेक़रार क्यूँ है? इस पे धुन सवार क्यूँ है?

क्यूँ है ये ख़ुमार? क्यूँ है तू बता? (तू बता)

तेरा इंतज़ार क्यूँ है? तुझ पे ऐतबार क्यूँ है?

क्यूँ है ये ख़ुमार? क्यूँ है तू बता?

तू बता

तू बता

Nhiều Hơn Từ Pritam Chakraborty/Nikhil D'Souza/Priyani Vani Panditt

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích