menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
मैं पगला गया हूँ, ये जानता

जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया

मेरे सवाल का तू ही जवाब है

मेरे सवाल का तू ही जवाब है

ये सवेरे-सवेरे ही ख़्वाब आ गया

खुल के जो तू हँसे, मेरी आँखें ना हटें

तेरे आने से सूरज भी शरमा गया

मैं पगला गया हूँ, ये जानता

जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया

बेहोश होश हैं, सब ख़ामोश हैं

हो, बेहोश होश हैं, सब ख़ामोश हैं

तेरी बातों में मैं ये कहाँ आ गया?

मेरे सवाल का तू ही जवाब है

ये सवेरे-सवेरे ही ख़्वाब आ गया

ढूँढूँ कहाँ कोई ऐसा जो

जो समझे बिना बोले बातों को?

ना चंदा को तोड़ के लाए वो

पर चाँद हो दिल उसका

पैसे भले कम कमाए वो

पर ज़ोरों से daily हँसाए वो

ले बाँहों में जब घर आए वो

मैं queen हूँ इसी की, हाँ

वैसे हूँ मैं बड़ी सीधी-सादी लड़की

पर love लेके आता twist

मिले ऐसा पगला सा मेरे लिए

जब कहूँ, करे बारिश

ऐसा जो मिले तो

Never gonna let go

बड़ी ज़ोर से मोहब्बत हुई

बड़े ज़ोर का तुझ पे प्यार आ गया

मेरे सवाल का तू ही जवाब है

ये सवेरे-सवेरे ही ख़्वाब आ गया

ये मान लो कि दिल है घर तेरा

हाँ, ये मान लो कि दिल है घर तेरा

किराया प्यार से चुका देना तुम मेरा

कहो ना, रहने कब आओगे?

तुमसे जो दो पल बातें हों मेरी

हाँ, तुमसे जो दो पल बातें हों मेरी

तो सारा दिन बदल ही जाता है

ओ, जाँ मेरी, बोलो, गले कब लगाओगे?

तेरे आने से मेरी आवारगी में

कहते सभी हैं, सुधार आ गया

चोरी-छुपे तुम्हें हूँ यार देखती

चोरी-छुपे तुम्हें हूँ यार देखती

सारे चेहरों में चेहरा तेरा आ गया

Hmm, मेरे सवाल का तू ही जवाब है

ये सवेरे-सवेरे ही ख़्वाब आ गया

Nhiều Hơn Từ Pritam Chakraborty/Shashwat Singh/Shalmali Kholgade/Shloke Lal

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích