menu-iconlogo
huatong
huatong
priyangbada-banerjee-aap-ki-nazron-ne-samjha-cover-image

Aap Ki Nazron Ne Samjha

Priyangbada Banerjeehuatong
productionfuersthuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जी हमें मंज़ूर है

आपका ये फैसला

जी हमें मंज़ूर है

आपका ये फैसला

केह रही है हर नज़र

बन्दा परवर शुक्रिया

हँस के अपनी ज़िन्दगी में

कर लिया शामिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा

प्यार के काबिल मुझे

दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा

मिल गयी मंजिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा

आपकी मंज़िल हूँ मैं

मेरी मंज़िल आप हैं

आपकी मंज़िल हूँ मैं

मेरी मंज़िल आप हैं

क्यों मैं तूफाँ से डरूँ

मेरा साहिल आप हैं

कोई तूफानों से कह दे

मिल गया साहिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा

पड़ गई दिल पर मेरे

आपकी परछाईयाँ

पड़ गई दिल पर मेरे

आपकी परछाईयाँ

हर तरफ बजने लगीं

सैकड़ों शहनाईयां

दो जहां की आज खुशियाँ

हो गईं हासिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा

प्यार के काबिल मुझे

दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा

मिल गयी मंजिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा

Nhiều Hơn Từ Priyangbada Banerjee

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích