menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Hai Mubarak Aaj Ka Din

R. D. Burman/Hariharan/K. S. Chithrahuatong
rjcotahuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
है मुबारक आज का दिन, रात आई है सुहानी

शादमानी हो शादमानी, शादमानी हो शादमानी

है मुबारक आज का दिन, रात आई है सुहानी

शादमानी हो शादमानी शादमानी हो शादमानी

आज तो नशा ऐसा चढ़ा पूछो ना यारो

मे हू आसमान पे मुझे नीचे उतारो

आज तो नशा ऐसा चढ़ा पूछो ना यारो

मे हू आसमान पे मुझे नीचे उतारो

मुझपे सदा हँसती रहो, यू ही बहारो

मिल के मेरे साथ नाचो, आपकी है महरबानी

शादमानी हो शादमानी शादमानी हो शादमानी

है मुबारक आज का दिन, रात आई है सुहानी

शादमानी हो शादमानी शादमानी हो शादमानी

देखो मेरी आँखो मे है डोरे गुलाबी

मे तो नही पिता हुआ फिर भी शराबी

देखो मेरी आँखो मे है डोरे गुलाबी

मे तो नही पिता हुआ फिर भी शराबी

ये है तेरे प्यार का नशा चंदा सी भाभी

भैया राजा घर मे ले के आ गया परियो की रानी

शादमानी हो शादमानी शादमानी हो शादमानी

है मुबारक आज का दिन, रात आई है सुहानी

शादमानी हो शादमानी शादमानी हो शादमानी

आँगन मे यू बरसे सदा खुशियो की झड़ी

बाँधे तेरे सहारे मे ये आशा की लड़ी

आँगन मे यू बरसे सदा खुशियो की झड़ी

बाँधे तेरे सहारे मे ये आशा की लड़ी

मेरी ख़ुशनसीबी है जो देखी ये घड़ी

है नया अंदाज़ चाहे, रीत है वो ही पुरानी

शादमानी हो शादमानी शादमानी हो शादमानी

है मुबारक आज का दिन, रात आई है सुहानी(है मुबारक आज का दिन, रात आई है सुहानी)

शादमानी हो शादमानी शादमानी हो शादमानी(है मुबारक आज का दिन, रात आई है सुहानी)

Nhiều Hơn Từ R. D. Burman/Hariharan/K. S. Chithra

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích