menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Choo Lo

Raagamhuatong
sam290_starhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
खड़ा हूँ आज भी वहीं

के दिल फिर बेकरार है

खड़ा हूँ आज भी वहीं

के तेरा इंतज़ार है

छू लो जो मुझे तुम कभी

खो ना जाऊं मैं रात दिन

नज़रों में तुम हो बसे

कह दो जो तुम एक बार

मेरे हो बस तुम मेरे

नज़रों में तुम हो बसे

खड़ा हूँ आज भी वहीं

लगी तेरी ही आस है

कैसी है ये बेबसी

ये कैसी दिल की प्यास है

छू लो जो मुझे तुम कभी

खो ना जाऊं मैं रात दिन

नज़रों मेरे तुम हो बसे

कहेड़ो जो तुम एक बार

मेरे हो बस तुम मेरे

नज़रों मेरे तुम हो बसे

रह जाऊँगा यूँही, बस यूँही, बस यूँही

रह जाऊँगा यूँही, बस यूँही, बस यूँही

रह जाऊँगा यूँही, बस यूँही, बस यूँही

रह जाऊँगा यूँही, बस यूँही, बस यूँह

छू लो जो मुझे तुम कभी

खो ना जाऊं मैं रात दिन

नज़रों मेरे तुम हो बसे

कह दो जो तुम एक बार

मेरे हो बस तुम मेरे

नज़रों मेरे तुम हो बसे

हाँ मैं रुका हूँ

तेरे लिए ही

तेरे लिए ही

हाँ मैं रुका हूँ

Nhiều Hơn Từ Raagam

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích