दुनिया ना भाये मोहे अब तो बुला ले
गायक : मोहम्मद रफी
दुनिया ना भाये मोहे अब तो बुला ले
दुनिया ना भाये मोहे अब तो बुला ले
चरणों में, चरणों में
तेरे चरणों में, चरणों में
दुनिया ना भाये मोहे अब तो बुला ले
दुनिया ना भाये मोहे अब तो बुला ले
चरणों में, चरणों में
तेरे चरणों में, चरणों में
चित्रपट : बसंत बहार (१९५६)
मेरे गीत मेरे संग सहारे
मेरे गीत मेरे संग सहारे
कोई ना मेरा संसार में
कोई ना मेरा संसार में
दिल के ये टुकड़े
दिल के ये टुकड़े कैसे बेच दूँ
दुनिया के बाज़ार में
दुनिया के बाज़ार में
मन के ये मोती रखियो तू संभाले
मन के ये मोती रखियो तू संभाले
चरणों में, चरणों में
तेरे चरणों में, चरणों में
संगीतकार : शंकर
सात सुरों के सातों सागर
सात सुरों के सातों सागर
मन की उमंगों से जागे
मन की उमंगों से जागे
तू ही बता
तू ही बता मैं कैसे गाऊँ
बहरी दुनिया के आगे
बहरी दुनिया के आगे
तेरी ये बीना अब तेरे हवाले
तेरी ये बीना अब तेरे हवाले
चरणों में, चरणों में
तेरे चरणों में, चरणों में
गीतकार : शैलेन्द्र
मैंने तुझे कोई सुख ना दिया
तूने दया लुटाई दोनों हाथों से
मैंने तुझे कोई सुख ना दिया
तूने दया लुटाई दोनों हाथों से
तेरे प्यार की याद जो आये
तेरे प्यार की याद जो आये
दर्द छलक जाये आँखों से
दर्द छलक जाये आँखों से
जीना नही आया मोहे अब तो छुपा ले
जीना नही आया मोहे अब तो छुपा ले
चरणों में, चरणों में
तेरे चरणों में, चरणों में
दुनिया ना भाये मोहे अब तो बुला ले
दुनिया ना भाये मोहे अब तो बुला ले
चरणों में, चरणों में
तेरे चरणों में, चरणों में
Thanks for liking the
upload and for more tracks