menu-iconlogo
logo

Pagglait

logo
Lời Bài Hát
Ra!

होगी क्या कल की सुबह

कल का तो कल को पता है, हाँ, पता है

(हाँ, पता है, हाँ, पता है)

है पल दो पल ज़िंदगी

जो मिलती बस एक दफ़ा है

एक दफ़ा है

दिल को लुटा दे (लुटा दे, लुटा दे)

मर्ज़ मिटा दे (मिटा दे, मिटा दे)

आतिश नज़ारे (ओ-ओ-ओ-ओ)

तुझको पुकारें (mmm-mmm)

दिल को लुटा दे (ओ-ओ-ओ-ओ)

मर्ज़ मिटा दे (ओ-ओ-ओ-ओ)

आतिश नज़ारे (ओ-ओ-ओ-ओ)

तुझको पुकारें (ओ-ओ-ओ-ओ)

(Ooh, ooh) क्या बोलोगे दीवाने को?

(Ooh, ooh) दो ख़्वाहिशें निभाने दो

(Ooh, ooh) मैं बोलूँ ये ज़माने को

मुझसे मेरे फ़साने लो

(Ooh, ooh) क्या बोलोगे दीवाने को?

(Ooh, ooh) दो ख़्वाहिशें निभाने दो

(Ooh, ooh) मैं बोलूँ ये ज़माने को

और वो बोले मुझे, और वो बोले...

पगलैट (पगलैट, पगलैट)

पगलैट (पगलैट, पगलैट)

प-प-पगलैट (पगलैट, पगलैट)

प-प-प-पगलैट (पगलैट, पगलैट)

प-प-पगलैट (पगलैट, पगलैट)

पगलैट (पगलैट, पगलैट)

पगलैट (पगलैट, पगलैट)

पगलैट (पगलैट, पगलैट)

सालों से की है जमा

अपनी जो ये शोख़ियाँ हैं (शोख़ियाँ हैं)

कुछ दिल से लड़ के किया

कुछ दिल के लिए ही किया है, हाँ, किया है

दिल को लुटा दे (लुटा दे, लुटा दे)

मर्ज़ मिटा दे (मिटा दे, मिटा दे)

आतिश नज़ारे (नज़ारे, नज़ारे)

तुझको पुकारें (पुकारें, पुकारें)

दिल को लुटा दे (ओ-ओ-ओ-ओ)

मर्ज़ मिटा दे (ओ-ओ-ओ-ओ)

आतिश नज़ारे (ओ-ओ-ओ-ओ)

तुझको पुकारें (ओ-ओ-ओ, ooh-ooh)

(Ooh, ooh) क्या बोलोगे दीवाने को?

(Ooh, ooh) दो ख़्वाहिशें निभाने दो

(Ooh, ooh) मैं बोलूँ ये ज़माने को

मुझसे मेरे फ़साने लो

(Ooh, ooh) क्या बोलोगे दीवाने को?

(Ooh, ooh) दो ख़्वाहिशें निभाने दो

(Ooh, ooh) मैं बोलूँ ये ज़माने को

मुझे बोले-बोले, और वो, और वो बोले...

पगलैट (ooh, ooh)

पगलैट (ooh, ooh)

प-प-पगलैट (ooh, ooh)

प-प-प-पगलैट (पगलैट)

प-प-पगलैट (पगलैट, पगलैट)

पगलैट (पगलैट, पगलैट)

पगलैट (पगलैट, पगलैट)

पगलैट (पगलैट, पगलैट)

पगलैट