menu-iconlogo
huatong
huatong
raghu-dixitshreya-ghoshalmohit-chauhananvita-dutt-rumaani-sa-from-bewakoofiyaan-cover-image

Rumaani Sa (From "Bewakoofiyaan")

Raghu Dixit/Shreya Ghoshal/Mohit Chauhan/Anvita Dutthuatong
mustiqehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आहा आहा आहा आहा

आहा आहा आहा आहा

कुछ तो थी अकल दिल में

होके बेदखल दिल ने

शेखी मार के हम से

सब कुछ हार के फिर से

खवाबों की खुरचन से

दिन यह कुरेड़ा है

गुत्थी यह खोली है

तुमने हमने

रुममनी सा, रूमानी सी

तू और मैं, मैं और तू

रुममनी सा, रूमानी सी

दिल और हर जूसतुजू

आहा आहा, आहा आहा

आहा आहा, आहा आहा

वादों के खुले बस्ते

महँगे दाम पे सस्ते

मिलते हैं जहाँ हुमको

वो हैं इश्क़ के रास्ते

वहाँ दोपेहरो से

वहाँ दोपेहरो से

हस्ती करारी सी

हस्ती करारी सी

धूप उतारेंगे

तू जो कह दे

रुममनी सा, रूमानी सी

तू और मैं, मैं और तू

रुममनी सा, रूमानी सी

दिल और हर जूसतुजू

ना होगा के किताबों में

छपेगी तेरी मेरी कहानी

हन किष्तों में सुना देंगे

यह क़िस्सा तेरी मेरी ज़ुबानी

टूटी फूटी, सच्ची झूठी (हो हो हो)

तेरी मेरी दास्तान (हो हो हो)

औरों से क्या लेना देना

देंगे खुदको बता

रुममनी सा, रूमानी सी

तू और मैं, मैं और तू

रुममनी सा, रूमानी सी

दिल और हर जूसतुजू

रुममनी सा (अम्म ह्म) रूमानी सी (ओहो)

रुममनी सा (अम्म ह्म) रूमानी सी (ओहो)

रुममनी सा (अम्म ह्म) रूमानी सी

Nhiều Hơn Từ Raghu Dixit/Shreya Ghoshal/Mohit Chauhan/Anvita Dutt

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích