menu-iconlogo
huatong
huatong
rahul-sharma-jaane-dil-mein-part-2-from-mujhse-dosti-karoge-cover-image

Jaane Dil Mein (Part-2) (From "Mujhse Dosti Karoge")

Rahul Sharmahuatong
mikayla_chickhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
इस दिल पे लगते है जो

वह ज़ख्म दीखते नहीं

अपनोसे मिलते है जो

वह दर्द मिटते नहीं

मैंने पास अपने नहीं

बस दूर जबसे है तू

बस दूर जबसे है तू

जाने दिल में कब से है तू

जब से मैं हूँ तब से है तू

मुझको मेरे रब की कसम

यारा रब से पहले है तू

यारा रब से पहले है तू

अच्छा है हस्ते हुवे

हो जाये हम तुम जुदा

यह कोई न पुछले

वह हमसफ़र कौन था

अब तो मुझे याद नहीं

साथ मेरे कब से है तू

साथ मेरे कब से है तू

अ अ आआ अ अ आआ

अ अ आआ अ अ आआ

अ अ आआ अ अ आआ

अ अ आआ अ

आ आ हो हो हो

Nhiều Hơn Từ Rahul Sharma

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích