menu-iconlogo
huatong
huatong
raja-kaasheff-yeh-mera-prem-patra-cover-image

Yeh Mera Prem Patra

Raja Kaasheffhuatong
peelchessclubhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
मेहरबां लिखूँ

हसीना लिखूँ

या दिलरुबा लिखूँ

हैरान हूँ के आपको

इस खत में क्या लिखूँ

ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर

के तुम नाराज़ ना होना

के तुम मेरी ज़िन्दगी हो

के तुम मेरी बंदगी हो

ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर

के तुम नाराज़ ना होना

के तुम मेरी ज़िन्दगी हो

के तुम मेरी बंदगी हो

तुझे मैं चाँद कहता था

मगर उसमें भी दाग है

तुझे मैं चाँद कहता था

मगर उसमें भी दाग है

तुझे सूरज मैं कहता था

मगर उसमें भी आग है

तुझे इतना ही कहता हूँ

के मुझको तुमसे प्यार है

तुमसे प्यार है

तुमसे प्यार है

ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर

के तुम नाराज़ ना होना

के तुम मेरी ज़िन्दगी हो

के तुम मेरी बंदगी हो

तुझे गंगा मैं समझूँगा

तुझे जमुना मैं समझूँगा

तुझे गंगा मैं समझूँगा

तुझे जमुना मैं समझूँगा

तू दिल के पास है इतनी

तुझे अपना मैं समझूँगा

अगर मर जाऊँ रूह

भटकेगी तेरे इंतजार में

इंतजार में इंतजार में

ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर

के तुम नाराज़ ना होना

के तुम मेरी ज़िन्दगी हो

के तुम मेरी बंदगी हो

ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर

Nhiều Hơn Từ Raja Kaasheff

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích