menu-iconlogo
huatong
huatong
raju-singhkrishna-beura-soniyo-from-raaz---the-mystery-continues-from-the-heart-cover-image

Soniyo (From "Raaz - The Mystery Continues") (From the Heart)

Raju Singh/Krishna Beurahuatong
miquel_starhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आ आ आ आ आ

पा नी सा रे

ओ ओ ओ हो ओ हा हा हा हा हो हुं हुं

सोनियो ओ सोनियो

तुम्हे देखता हूँ तो सोचता हूँ बस यही

तुम जो मेरा साथ दो

सारे गम भुला के जी लूँ मुस्कुरा के ज़िंदगी

तू दे दे मेरा साथ थाम ले हाथ चाहे जो भी हो बात

तू बस दे दे मेरा साथ आ आ

तू दे दे मेरा साथ थाम ले हाथ चाहे जो भी हो बात आ आ

तू बस दे दे मेरा साथ हे आ आ

हो तुझ मे ही देखा है मैने मंज़िल को

तुझमे धड़कन मिली इस दिल को

तुझमे ही देखा है मैने मंज़िल को

तुझमे धड़कन मिली इस दिल को

बिन तेरे कदमो तले

राहे नयी है तुझ मे कही है मेरी ज़मीन

तू दे दे मेरा साथ थम ले हाथ

चाहे जो भी हो बात

तू बस दे दे मेरा साथ

तू बस दे दे मेरा साथ

ओ सुन ले या पढ़ ले तू मेरी खामोशी

है ज़रूरत तेरी सांसो जैसी सांसो जैसी

सुन ले या पढ़ ले तू मेरी खामोशी

है ज़रूरत तेरी सांसो जैसी

तुझ से ही सब कुछ मिला

एक तू नही तो मेरा यहा कुछ भी नही

तू दे दे मेरा साथ थम ले हाथ

चाहे जो भी हो बात

तू बस दे दे मेरा साथ

तू बस दे दे मेरा साथ

मेरा साथ मेरा साथ मेरा साथ मेरा साथ

मेरा साथ मेरा साथ आ आ आ

हू हू हू हू हू

आ आ आ आ आ आ आ

Nhiều Hơn Từ Raju Singh/Krishna Beura

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích