menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
कोई तारा चमके रूह में

और मुझको राह दिखाए

कोई करम हो सूने साज़ पे

और, और, और, और, और...

रब्बा, और सहा ना जाए

कुछ तो बोल, बोल, बोल

रब्बा, क़िस्मत के दरवाज़े

अब तो खोल, खोल, खोल

रब्बा, और सहा ना जाए

कुछ तो बोल, बोल, बोल

रब्बा, क़िस्मत के दरवाज़े

अब तो खोल, खोल, खोल

मेरे सारे सपने (हाँ-जी)

बंद हैं जिस बक्से में (हाँ-जी)

रब्बा, कर दे उस बक्से में

कोई hole, hole, hole

रब्बा, और सहा ना जाए

कुछ तो बोल, बोल, बोल

जगमग-जगमग इन गलियों में

हमको थोड़ी जगह दिला दे

जगमग-जगमग इन गलियों में

हमको थोड़ी जगह दिला दे

वहाँ हमारा दिल ना माने

उठा वहाँ से, यहाँ बिठा दे

प्यार, उम्मीदें, सपने (हाँ-जी)

डाले तूने मन में (हाँ-जी)

सारे अरमानों को जगा के

ना कर झोल, झोल, झोल

रब्बा, और सहा ना जाए

कुछ तो बोल, बोल, बोल

रब्बा, क़िस्मत के दरवाज़े

अब तो खोल, खोल, खोल

ख़्वाब खौलते हैं आँखों में

रोज़ बोलते हैं बातों में

ख़्वाब खौलते हैं आँखों में

रोज़ बोलते हैं बातों में

आँखों में हैं, बातों में हैं

मगर नहीं आते हाथों में

सब्र की सीमा टूटी (हाँ-जी)

दे-दे कोई बूटी (हाँ-जी)

तेरे आगे पीट रहे हैं

कब से ढोल, ढोल, ढोल

रब्बा, और सहा ना जाए

कुछ तो बोल, बोल, बोल

रब्बा, क़िस्मत के दरवाज़े

अब तो खोल, खोल, खोल

रब्बा, और सहा ना जाए

कुछ तो बोल, बोल, बोल

रब्बा, क़िस्मत के दरवाज़े

अब तो खोल, खोल, खोल

कोई तारा चमके रूह में

और मुझको राह दिखाए

कोई करम हो सूने साज़ पे

और धुन पूरी हो जाए

एक लय चले, कुछ सुर बहें

ये सिलसिला चलता रहे

कभी बोल के, कभी बिन कहे

एक बात सी चलती रहे

कोई तारा चमके रूह में...

Nhiều Hơn Từ Ram Sampath/Clinton Cerejo/Keerthi Sagathia

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích