menu-iconlogo
huatong
huatong
richa-sharma-lambi-judai-female-ver-cover-image

Lambi Judai (Female Ver.)

Richa Sharmahuatong
greek4lifehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
चार दीनो का प्यार ओ रब्बा

लंबी जुदाई लंबी जुदाई

चार दीनो का प्यार ओ रब्बा

लंबी जुदाई लंबी जुदाई

तेरे बिन दिल मेरा लगे कही ना

तेरे बिन जा मेरी जाए कही ना

कितने ज़माने बाद ओ रब्बा

याद तू आया याद तू आया

खोई रही मैं सांसो मे अपने

आहत भी तेरी भूल गयी हू

सदियो से कितनी तन्हा रही हू

इश्क तेरा भूल गयी हू

खोई रही मैं सांसो मे अपने

आहत भी तेरी भूल गयी

सदियो से कितनी तन्हा रही हू

इश्क तेरा भूल गयी

उलझी रही मैं इस ज़िंदगी मे

दू क्या दुहाई दू क्या दुहाई

हो रब्बा रब्बा

ਕਿਥੇ ਮੈਂ ਜਾਵਾਂ, ਹਾਲ ਸੁਣਾਵਾ

ਵੇ ਦਸ ਰੱਬਾ, ਹਾਲ ਸੁਣਾਵੇ

हर बेबसी मे इस ज़िंदगी मे

तुझको ही चाहा तुझको ही माँगा

जिन रास्तो से गुजरा ये दिल था

मंज़िल मिली ना प्यार ना पाया

हर बेबसी मे इस ज़िंदगी मे

तुझको ही चाहा तुझको ही माँगा

जिन रास्तो से गुजरा ये दिल था

मंज़िल मिली ना प्यार ना पाया

खुद को चुपके राहो से गुज़री

दिल को संभाले दिल को संभाले

तेरे बिन दिल मेरा लगे कही ना

तेरे बिन जा मेरी जाए कही ना

कितने ज़माने बाद ओ रब्बा

याद तू आया याद तू आया

रब्बा, रब्बा

Nhiều Hơn Từ Richa Sharma

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích