menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chhupana Bhi Nahin Aata (Recreated Version)

Rituraj Mohantyhuatong
rernest12huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हथेली पर तुम्हारा नाम

लिखते हैं मिटाते हैं

तुम्हीं से प्यार करते हैं

तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं

तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं

जुबान पे बात हैं लेकिन

सुनाना ही नहीं आता

हमें तुमसे मोहब्बत है

बताना भी नहीं आता

छुपाना भी नहीं आता

जताना भी नहीं आता

मोहब्बत कैसे करते हैं

कोई तो हमको समझाए

कहीं ऐसा न हो के

प्यार बिन उम्र कट जाए

प्यार बिन उम्र कट जाए

तुमसे मिलने का कोई

बहना भी नहीं आता

हमें तुमसे मोहब्बत है बताना भी नहीं आता

छुपाना भी नहीं आता जताना भी नहीं आता

Nhiều Hơn Từ Rituraj Mohanty

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích