menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

tettar uda denge by abhay singh

Rohit Sardhanahuatong
꧁𝓜𝓻.𝓐𝓫𝓱𝓪𝔂࿐꧂huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके

दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके

सबको हो रही है

हाँ, सबको हो रही है ख़बर चुपके-चुपके

हो, दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके

[Verse 1]

साँसों में बढ़ी बेक़रारी आँखों में कई रत जगे

कभी कहीं लग जाए दिल तो कहीं फिर दिल ना लगे

अपना दिल मैं ज़रा थाम लूँ

जादू का मैं इसे नाम दूँ

[Chorus]

जादू कर रहा है

जादू कर रहा है असर चुपके-चुपके

दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके

[Verse 2]

ऐसे भोले बनकर हैं बैठे, जैसे कोई बात नहीं

सब कुछ नज़र आ रहा है, दिन है ये, रात नहीं

क्या है, कुछ भी नहीं है अगर?

होंठों पे है खामोशी मगर

Nhiều Hơn Từ Rohit Sardhana

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

tettar uda denge by abhay singh của Rohit Sardhana - Lời bài hát & Các bản Cover