menu-iconlogo
huatong
huatong
saahel-saath-chal---1-min-music-cover-image

Saath Chal - 1 Min Music

Saahelhuatong
greatkids2huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
साथ तुम मेरे हो

भूलू मै सारी बातें जो लिखी वो

ऑंखें तेरी कहे जो

बातें ये सारी दिल की अब करे वो

चल न वहां ए जहाँ तेरे मेरे दरमियान

न कोई

ढूंढ ले इस पल की ख़ुशी

हो जाने दे अब मुझे

कोई रोके न हमे इन लम्हो को

अब जाने दे क्यों

तू तो साथ चलना मेरे तू

तू कुछ राज में ये केहदु

तेरी बाहें तेरी राहें

जो ढूंढे न मुझे तेरी निगाहें

जाए हम फिजायें

बहकी बहकी है सारी ये फिजायें

Nhiều Hơn Từ Saahel

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích