menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aao Milo Chalo (From "Jab We Met")

Saawariya & Ranbir Kapoor/Sultan Khanhuatong
navyblutidehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते

आ-हा-हा, मंज़िल से बेहतर लगने लगे है ये रास्ते

हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते

आ-हा-हा, मंज़िल से बेहतर लगने लगे है ये रास्ते

आओ, खो जाएँ हम, हो, जाएँ हम यूँ लापता

आओ, मीलों चलें, जाना कहाँ, ना हो पता

हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते

आ-हा-हा, मंज़िल से बेहतर लगने लगे है ये रास्ते

बैठे-बैठे ऐसे कैसे कोई रस्ता नया सा मिले

तू भी चले, मैं भी चलूँ, होंगे कम ये तभी फ़ासले

Hmm, बैठे-बैठे ऐसे कैसे कोई रस्ता नया सा मिले

तू भी चले, मैं भी चलूँ, होंगे कम ये तभी फ़ासले

आओ, तेरा-मेरा ना हो किसी से वास्ता

आओ, मीलों चलें, जाना कहाँ ना हो पता

हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते

आ-हा-हा, मंज़िल से बेहतर लगने लगे है ये रास्ते

थानी कही-कही मैं समझाऊँ

हो, थानी कही-कही मैं समझाऊँ

कि थारे बिना जी ना लगे

कि थारे बिना जी ना लगे

आँखें खोलें, नींदें बोलें, "जाने कैसी जगी बेख़ुदी"

यहाँ-वहाँ, देखो, कहाँ लेके जाने लगी बेख़ुदी

हो, आँखें खोलें, नींदें बोलें, "जाने कैसी जगी बेख़ुदी"

यहाँ-वहाँ, देखो, कहाँ लेके जाने लगी बेख़ुदी

आओ, मिल जाएगा, होगा जहाँ पे रास्ता

आओ, मीलों चलें, जाना कहाँ, ना हो पता

हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते

आ-हा-हा, मंज़िल से बेहतर लगने लगे है ये रास्ते

सजनी...

सजनी, तुम्हीं मत जानियो, प्रीत की ये दुखी, हो

नगरी ढँढोरा पीटती, प्रीत ना करियो, ओ

Nhiều Hơn Từ Saawariya & Ranbir Kapoor/Sultan Khan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích