menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yeh Raaten Yeh Mausam - Lofi

Sachin Gupta/SANAMhuatong
nikwa3huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा

ये चंचल हवा

आ आ आ आ आ आ आ

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा

ये चंचल हवा

कहा दो दिलो ने के मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा

ये चंचल हवा(ये चंचल हवा)

ये क्या बात है आज की चांदनी में

ये क्या बात है आज की चांदनी में

के हम खो गए प्यार की रागिनी में

ये बाहों में बाहें ये बहकी निगाहें

लो आने लगा ज़िन्दगी का मज़ा

]ये रातें ये मौसम नदी का किनारा

ये चंचल हवा

सितारों की महफ़िल ने करके इशारा

सितारों की महफ़िल ने करके इशारा

कहा अब तो सारा जहाँ है तुम्हारा

मोहब्बत जवाँ हो खुला आसमाँ हो

करे कोई दिल आरज़ू और क्या

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा

ये चंचल हवा

कसम है तुम्हें तुम अगर मुझसे रूठे

कसम है तुम्हें तुम अगर मुझसे रूठे

रहे साँस जब तक ये बंधन ना टूटे

तुम्हें दिल दिया है ये वादा किया है

सनम मैं तुम्हारी रहूँगी सदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा

ये चंचल हवा

कहा दो दिलो ने के मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Nhiều Hơn Từ Sachin Gupta/SANAM

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích