menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
शाम गुलाबी, सहर गुलाबी

पहर गुलाबी है, गुलाबी ये शहर, हाँ

शाम गुलाबी, सहर गुलाबी

पहर गुलाबी है, गुलाबी ये शहर

मैं भी गुलाबी, तू है गुलाबी

दिन भी गुलाबी है, गुलाबी ये कहर

गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है

ना जोरा-जोरी, ना सीना-ज़ोरी है

गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है

ना रोका-टोकी है, ना सीना-जोरी है, रे

लहू भी गुलाबी, ये नहुँ भी गुलाबी

दरिया में जो मैं बहूँ गुलाबी

कहूँ भी गुलाबी, मैं सहूँ भी गुलाबी

लगता है मैं रहूँ गुलाबी, रे

जाणे रे, जाणे, मन जाणे है

रंग, रंग गुलाबी है प्रीत रो

जाणें रे, जाणें, सब जाणें हैं

रंग, रंग गुलाबी है प्रीत रो

जाणें रे, जाणें, सब जाणें हैं

रंग, रंग गुलाबी है प्रीत रो

गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है

ना जोरा-जोरी, ना सीना-जोरी है

गुलाबी डोरी है रे, बंधी ये चोरी है रे

ना रोका-टोकी है, ना सीना-जोरी है, रे

दर्द गुलाबी, चैन गुलाबी

दवा भी गुलाबी है, गुलाबी है असर

नाव गुलाबी, ये रैन गुलाबी

नैन गुलाबी हैं, गुलाबी है सफ़र, हाँ

हौले गुलाबी, है तेज़ गुलाबी

करते शरारत लब भी गुलाबी, रे

छू ले गुलाबी, रंगरेज़ गुलाबी

हौले ले चल तेज़ गुलाबी, रे

गुलाबी रे

गुलाबी रे

गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है

लगता है मैं रहूँ गुलाबी, रे

गुलाबी डोरी है, बंधी ये चोरी है

लगता है मैं रहूँ गुलाबी, रे

हौले ले चल तेज़ गुलाबी, रे

Nhiều Hơn Từ Sachin-Jigar/Jaideep Sahni/Jigar Saraiya/Priya Saraiya

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích