menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tumhe Apna Banane Ki Kasham

Sadakhuatong
rabin8855huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है, खाई है

तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है, खाई है

तेरी आँखों में चाहत ही नज़र आई है, आई है

तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है

खाई है

मुहब्बत क्या है मैं सबको बता दूँगी

मुहब्बत क्या है मैं सबको बता दूँगी

ज़माने को तेरे आगे झुका दूँगी

तेरी उल्फ़त मेरी जाना वो रंग लाई है, लाई है

तेरी उल्फ़त मेरी जाना वो रंग लाई है, लाई है

तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है

खाई है

तेरे होंठों से मैं शबनम चुराऊँगा

तेरे होंठों से मैं शबनम चुराऊँगा

तेरे आँचल तले जीवन बिताऊँगा

मेरी नस-नस में तू बन के लहू समाई है, समाई है

मेरी नस-नस में तू बन के लहू समाई है, समाई है

तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है

खाई है

तेरी बाहों में है दोनों जहां मेरे

तेरी बाहों में है दोनों जहां मेरे

मैं कुछ भी तो नहीं दिलबर सिवा तेरे

तुझे पा के ज़माने की ख़ुशी पाई है, पाई है

तुझे पा के ज़माने की ख़ुशी पाई है, पाई है

तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है

खाई है..

Nhiều Hơn Từ Sadak

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích