menu-iconlogo
huatong
huatong
sameer-rawat-kalank-cover-image

Kalank

Sameer Rawathuatong
Sameer_Rawat_𝅘𝅥𝅰huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हवाओं में बहेंगे घटाओं में रहेंगे

तू बरखा मेरी मैं तेरा बादल पिया

जो तेरे ना हुवे तो किसी के ना रहेंगे

दीवानी तू मेरी मैं तेरा पागल पिया

हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी

मिली है इक राँझा और हीर जैसी

ना जाने ये ज़माना क्यों चाहे रे मिटाना

कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

पिया पिया पिया रे पिया रे पिया रे

पिया रे पिया रे पिया रे पिया रे

दुनिया की नजरों में ये रोग है

हो जिनको वो जाने ये जोग है

इक तरफा शायद हो दिल का भरम

दो तरफा है तो ये संजोग है

लायी रे हमें जिंदगानी की कहानी

कैसे मोड़ पे

हुवे रे खुद से पराये

हम किसी से नैना जोड़ के

हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी

मिली है इक राँझा और हीर जैसी

ना जाने ये ज़माना क्यों चाहे रे मिटाना

कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा

मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा

मैं गहरा तामस तू सुनहरा सवेरा

मैं तेरा ओ मैं तेरा

मुसाफिर मैं भटका तू मेरा बसेरा

मैं तेरा ओ मैं तेरा

तू जुगनू चमकता

मैं जंगल घनेरा मैं तेरा आ

ओ पिया मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा

हो मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा (हो हो ओ ओ)

मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा (हो हो ओ ओ)

मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा (हो हो ओ ओ)

Nhiều Hơn Từ Sameer Rawat

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích