menu-iconlogo
logo

Pyar Hua Chupke Se

logo
Lời Bài Hát
दिल ने कहा चुपके से

यह क्या हुआ चुपके से

क्यों नए लग रहे हैं

यह धरती गगन मैंने

मैंने पूछा तो बोली यह पगली पवन

प्यार हुआ चुपके से

यह क्या हुआ चुपके से

क्यों नए लग रहे हैं

यह धरती गगन मैंने

पूछा तो बोली यह पगली पवन

प्यार हुआ चुपके से

यह क्या हुआ चुपके से

तितलियों से सुना

तितलियों से सुना मैंने किस्सा बाघ का

बाघ में थी एक कली

शर्मीली ुंचूई

एक दिन मनचले भंवरे आ गया

खिल उठी वह कली पया रूप नया

पोच्चति थी कली

यह मुझे क्या हुआ

फूल हँसे

प्यार हुआ चुपके से

मैंने बदल से कभी

यह कहानी थी सूनी

पर्वतों की एक नदी

मिलने सागर से चली

झूमती घूमती

खो गयी अपने सागर में

जा के नाड़ी देखने

प्यार की ऐसी जादुगरी

चाँद खिला चुपके से

प्यार हुआ चुपके से

यह